Congress spokesperson Pawan Khera said 103 days pass, still lock-down in Kashmir.
कश्मीर पिछले 103 दिनों से लॉकडाउन की स्थिति में है। पीएम पूरे विश्व में ’सब चंगा सी’ 'ऑल इज वेल’ कह रहे हैं। कश्मीर में न मंदिरों में घंटे बज रहे हैं, न आरती की मधुर वाणी सुनाई दे रही है, न मस्जिदों से अज़ान की आवाज़। न मोबाइल फोन बज रहे हैं, न बिजली है, न ही दवाईयां :@Pawankhera pic.twitter.com/mqlHdiDgIc— Congress (@INCIndia) November 16, 2019